Video: कभी जीजा पर बैठती तो कभी गले लगाती, स्टेज पर साली की 'फूहड़ता' देख भड़के यूजर्स

Video: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो शादी की स्टेज का है, जिसमें साली अपने नए नवेले जीजा पर डांस के दौरान कभी बैठती तो कभी गले लगाती दिख रही है। स्टेज पर साली की 'फूहड़ता' देख इंटरनेट यूजर्स भड़क गए हैं। लोग कह रहे हैं कि साली को थोड़ी तो मर्यादा रखनी चाहिए थी।