Watch: 'नाइट वॉक' पर निकला बब्बर शेर, मॉल के अंदर इस तरह ले रहा था मजे, वीडियो वायरल

Lion Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर मजे लेते हुए घूम रहा है। बताया जा रहा है कि यह नजारा सौराष्ट्र विस्तार स्थित राजुला तहसील में बने मॉल का है। जहां आधी रात को कोवाया गांव के नजदीक डालामथा में शेर घूम रहा था। यह पूरा नजारा CCTV कैमरे में कैद हो गया और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आलम ये है कि जिसने भी इस नजारे को देखा वो दंग रह गया।