Stunt Viral Video: आजकल युवाओं में स्टंट को लेकर काफी क्रेज है। फेमस होने के लिए लोग एक से एक खतरनाक स्ंटट करते रहते हैं। कुछ लोगों तो इसमें कामयाबी मिल जाती है। जबकि, कईयों का पोपट भी बन जाता है और उनका जमकर मजाक भी उड़ता है। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लोग बाइक से स्ंटट कर रहे थे। लेकिन, स्ंटटबाजी के चक्कर में उनका खेल बिगड़ गया और दोनों बुरी तरह गिर पड़े। दोनों की हालत देखकर लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं और चटकारे ले रहे हैं।