Stunt Ka Video: साइकिल से शख्स ने किया ऐसा धांसू स्टंट, लोग बोले- ' जबरदस्त है धूम 4 का नजारा'

Cycle Stunt Viral Video: आज कल फेमस होने के लिए लोग ऐसी-ऐसी हरकत करते रहते हैं, जिन्हें देखकर काफी हैरानी होती है। हालांकि, कुछ लोग अपने अनोखे अंदाज से धमाल मचा देते हैं और वाहवाही भी लूट लेते हैं। हालांकि, कई का मजाक भी बन जाता है। एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक शख्स साइकिल से धांसू स्टंट कर रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह शख्स एक साथ दो साइकिल को चला रहा है। इस दौरान शख्स का बैलैंस और स्टााइल देखकर यूजर्स दंग रह गए और धूम-4 मूवी से तुलना करने लगे हैं।