होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Viral VIDEO: साइकिल चलाकर दफ्तर पहुंचे तेज प्रताप, कहा- 'सपने में आए थे मुलायम सिंह'

Tej Pratap Viral Video: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में वन्य एवं पर्यावरणंत्री तेजप्रताप यादव हमेशा किसी ना किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा उनका कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहता है। कभी बांसुरी बजाते नजर आते हैं, तो किसी और रूप में नजर आते हैं। वहीं, अब तेज प्रताप अब साइकिल चलाकर दफ्तर पहुंचे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तेज प्रताप ने बताया, ' सुबह सपने में नेता जी मुलायम सिंह आए थे। मेरे साथ वो साइकिल चलाकर घूमे और संदेश दिया। नेता जी के प्रेरणा से साइकिल से कार्यालय आ रहा हूं'।