VIDEO: बाघ के साथ मजे ले रही थी महिला, सेकंड में टाइगर ने दिखा दी औकाद, कैमरें कैद हुआ शॉकिंग नजारा
Tiger Attack Video: आमतौर पर लोग जानवरों से दूरी बनाकर ही रखते हैं। क्योंकि, जानवर कब उनपर हमला कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता? हालांकि, कुछ लोग जानबूझकर उनसे पंगा लेते हैं और मजे करते हैं। एक महिला भी कुछ ऐसा ही कर रही थी। लेकिन, सेंकड में उसके साथ ऐसा खेल हुआ, जिसके बाद शायद ही दोबारा वो जानवरों के करीब जाए। वीडियो में आप देख सकते हैं महिला मजे लेते हुए बाघ के सिर पर हाथ फेर रही थी। लेकिन, टाइगर को ये बात अच्छी नहीं लगी और पलक झपकते उसने हाथ को दबोच लिया। इतना ही नहीं महिला की ऐसी हालत कर दी, जिसे वो शायद ही कभी भूल पाए।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited