Tiger Ka Video: हिरण का शिकार कर रहे बाघ के करीब पहुंचे टूरिस्‍ट्स, वीडियो वायरल होते ही हुए ट्रोल

Tiger Ka Video: राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में एक बाघ के शिकार के दौरान उसके बहुत करीब आने के कारण पर्यटकों के एक समूह की आलोचना की गई है। अब हटा दिए गए एक वीडियो में, सफारी जीप में सवार पर्यटक इस दुर्लभ वन्यजीव क्षण को करीब से देख रहे हैं।