चोर के 'अरमानों' पर डॉगी ने डाला डाका! VIDEO में देखें- कैसे दुम दबाकर भागा
Updated Jan 3, 2023, 05:09 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक गली का कुत्ता एक चोर से महिला का पर्स चोरी होने से बचाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सड़क के किनारे से जा रही होती है। इस बीच पीछे से एक चोर आता है और महिला का पर्स छुड़ाने की कोशिश करता है। इसी बीच कुत्ता पीछे से आकर चोर पर अटैक कर देता है और महिला का पर्स चोरी होने से बच जाता है।