Video: ठंड सबको लगती है! ऐसे धूप सेंकता है 'जंगल का राजा'

पूरे भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच थोड़ी सा सूरज आते ही लोग धूप सेंकने लगते हैं। धूप न सिर्फ इंसान सेंकते हैं, बल्कि जानवरों को भी धूप बड़ी प्यारी लगती है। इन दिनों जंगल के राजा और जंगल की रानी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दोनों धूप सेंकते नजर आ रहे हैं।