Video: शादी में आई चश्मे वाली साली ने डांस से लूट ली महफिल, जीजा जी भी हुए दीवाने

Video: शादी के मौके पर घरवाले और रिश्तेदार अपने डांस से महफिल लूट लेते हैं। इसी क्रम में एक साली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह साली अपने डांस से शादी में महफिल लूटती दिख रही है। चश्मे में साली काफी ज्यादा सुंदर लग रही है।