जान हथेली पर रख 'मौत का सफर' तय करते दिखे स्कूली छात्र, UP के शामली का Video
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में जान हथेली पर रखकर मौत का सफर तय करते स्कूली छात्रों की वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जनों छात्र स्कूल बैग पीठ पर लटकाकर बस के पीछे लटके हुए सफर कर रहे है। वायरल वीडियो थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार स्थित बाईपास का है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited