उत्तर प्रदेश के शामली जिले में जान हथेली पर रखकर मौत का सफर तय करते स्कूली छात्रों की वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जनों छात्र स्कूल बैग पीठ पर लटकाकर बस के पीछे लटके हुए सफर कर रहे है। वायरल वीडियो थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार स्थित बाईपास का है।