Video Viral : देश के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक, उत्तराखंड में स्थित बाबा केदारनाथ के मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, गर्भगृह में मौजूद एक महिला शिवलिंग पर नोट उड़ा रही है। इतना ही नहीं इस दौरान महिला के पास में खड़े पुरोहित भी शांति से खड़े दिख रहे हैं। इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आलोचनाओं को दौर शुरू हो गया और भक्तों ने महिला की जमकर क्लास लगाई। वहीं, बदरी केदार मंदिर समिति ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। दावा किया जा रहा है कि, शिवलिंग पर नोट उड़ाने वाला किन्नर है, हालांकि टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।