होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Video: दो जंगली हाथियों में हुई भीषण लड़ाई, एक एकड़ की फसल हो गई बर्बाद

Video: सरायकेला के नीमडीह प्रखंड से दो जंगली हाथियों के लड़ाई का वीडियो सामने आया है। दोनों हाथियों में करीब एक घंटे तक लड़ाई चली। हाथियों की इस लड़ाई के दौरान करीब एक एकड़ की फसल बर्बाद हो गई। दो हाथियों की लड़ाई देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अंत में ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथियों को भगाया।