VIDEO : रेफरी के सामने सांड़ को लड़ते हुए नहीं देखा है तो देख लीजिए, आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी

Bull Fight Viral Video : सड़क पर जानवरों के बीच गुत्‍म-गुत्‍था के यूं तो कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन आजकल जो वीडियो वायरल हुआ है वो काफी मजेदार है और लोटपोट कर देने वाला है। दरअसल, इस वीडियो में दो सांड़ आपस में लड़ाई करते हुए दिख रहे हैं, लेकिन मजे की बात तो ये है कि इस लड़ाई में एक रेफरी भी है जो दोनों को निर्देश दे रहा है। दोनों सांड़ों के बीच जोरदार लड़ाई चल रही है तभी पीले रंग की हाफ शर्ट पहने हुए एक व्‍यक्ति वहां पर आता है और दोनों सांड़ों को पीछे हटने के का इशारा करता है। इंस्‍टाग्राम पर इस मजेदार वीडियो को @dilse157 नाम के यूजर ने शेयर किया है और इस वीडियो ने लोगों को लोट-पोट कर दिया है। हालांकि इसे कई लोग अब तक लाइक कर चुके हैं।