Watch: खुद सिर के बल गिरा पिता लेकिन बच्चे को लगने नहीं दी जरा सी खरोंच, दिल हार बैठे लोग

Father Save Child Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छूने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता की गलती से उनकी गोद में खेल रहा नन्हा बच्चा बाल-बाल हादसे का शिकार होते-होते बचता है। इस वीडियो को देखकर एक बार के लिए आपकी धड़कन तेज हो जाएगी। हालांकि, पिता खुद सिर के बल गिर जाता है, लेकिन बच्चे को जरा सी खरोंच नहीं लगने देता।