Viral Video: कहते हैं कि जुगाड़ से बड़े से बड़े काम आसानी से हो जाते हैं। दूसरी तरफ एक लड़की ने जुगाड़ का बहुत ही बेजा इस्तेमाल किया। जिसे देखकर लोग भड़क गए। इस लड़की को जूठा बर्तन धोना न पड़े, इसके लिए लड़की ने बर्तन के ऊपर पन्नी लगाकर उसमें खाना खाया। यह देखकर लोगों ने अपना माथा ही पकड़ लिया।