Viral Video : एक मां के लिए उसका बेटा पूरी दुनिया होता है, बेटे की हर ख्वाहिश पूरी करने के लिए मां धरती-आसमान एक कर देती है। लेकिन मां को जब अपने उसी बेटे के हाथों अपमानित होना पड़े तो ये शायद उस मां पर दु:खों को पहाड़ टूटने जैसा ही होगा। एक ऐसा ही झकझोर कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक आदमी अपनी बुजुर्ग मां को लात-घूंसों से बड़ी ही निर्दयता से पीटते हुए दिख रहा है। वीडियो इंदौर का बताया जा रहा है और पुलिस का कहना है कि, आरोपी नशे का आदी है, उसे हिरासत में ले लिया गया था, लेकिन तभी बुजुर्ग महिला लीलाबाई ने थाने आकर बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई और रिपोर्ट लिखवाने से इंकार कर दिया।