Viral Video : गर्मियां आते ही आम बिक्री धड़ल्ले से शुरू हो जाती है। इन दिनों में हर किसी के अंदर आम की दीवानगी देखने केा मिलती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें कि आम विक्रेता आम बेचते हुए नजर आ रहा है। आम बेचने के लिए उसने एक अनोखा तरीका ढूंढ़ निकाला, जिसके तहत वो विदेशी सिंगर शकीरा के गाने की धुन पर आम बेच रहा है। ये वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है, लेकिन टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है। बहरहाल, आम विक्रेता के इस अंदाज को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं और अपने-अपने अंदाज में मजे ले रहे हैं।