Viral Video: राजस्थान में 40 KM प्रति घण्टे की रफ्तार से उठा रेत का गुबार, पूरे शहर में छाया अंधेरा
Viral Video: राजस्थान के चूरू में दोपहर की भीषण गर्मी के बीच उत्तर-पश्चिम दिशा से आए रेत के तूफान ने अंचल को अपने आगोश में ले लिया। यहां 40 किलामीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से आये सेंड स्ट्रोम की बदौलत दोपहर में ही अंधेरा छा गया। अचानक रेत का विशालकाय गुब्बार उठा और देखते ही देखते इसने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया। इससे वाहनो के ब्रेक लग गए और दिन में भी उन्हें लाइट जलानी पड़ गई। आसमान से बरसती रेत की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अगली खबर

00:15

00:18

00:09

00:10
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited