Viral Video: जेब्रा बनने का नाटक करना शख्स को पड़ा भारी, शेरनियों ने इस तरह निकाली हेकड़ी

सोशल मीडिया पर जानवरों के एक से एक मजेदार वीडियो शेयर होते रहते हैं। इनमें कुछ वीडियो तो काफी क्यूट होते हैं, जबकि कुछ को देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो पर तो यकीन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में एक आदमी जानवर बनकर जानवरों को ही डराने की कोशिश कर रहा था। लेकिन, ऐसा करना उसको भारी पड़ गया और फिर उसकी जो हालत हुई उसे वो शायद ही जिंदगी में कभी भूल पाए। यकीन मानिए, वीडियो देखकर आपको हैरानी भी होगी और शख्स की 'मूर्खता' दया भी आएगी।