Watch: गैंडों को सामने से आता देख शेरों की हालत हो गई खराब, देखें फिर क्या हुआ आगे
Video: कई बार 'जंगल के राजा' शेर की हालत दूसरे जानवरों को देखकर भी खराब हो जाती है। एक वीडियो हमें सोशल मीडिया पर मिला। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो गैंडों को देखकर दो शेरों की ऐसी की तैसी हो जाती है। देख सकते हैं कि वह रास्ते में मस्ती से लेटे हुए थे, लेकिन पीछे से दो गैंडों की आहट सुनकर उठ खड़े होते हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited