बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और प्रियामणि की फिल्म 'आर्टिकल 370' 23 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन आदित्य जम्भाले ने किया है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है और हरकोई इसे बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब है। फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में है। जूम टीवी से बात करते हुए जब यामी गौतम से फिल्म 'आर्टिकल 370' को प्रोपगंडा के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस इस बारे में अपनी राय रखी। यामी ने बताया कि फिल्म के लिए 'प्रोपगंडा' जैसा शब्द इस्तेमाल करना सही नहीं है। वो इससे पहले 'उरी' जैसी फिल्म का भी हिस्सा रही हैं। यहां देखिए ये वीडियो...