100 साल पुरानी वाइन का Video Viral, देखकर नेटिजन्स के भी होश उड़े

Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक बैरल नजर आता है, जिसमें करीब 100 साल पुरानी वाइन मिलने का दावा किया गया है।

वायरल हुआ 100 साल पुरानी शराब का वीडियो। (फोटो- स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • 100 पुरानी वाइन का वीडियो
  • देखकर उड़ेंगे होश
  • एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया

Viral Video: कहते हैं कि वाइन जितनी पुरानी होगी उसका टेस्ट उतना ही अच्छा होगा। ये बात फिल्मी किरदारों से लेकर स्वयंभू एक्सपर्ट्स तक बताते आए हैं। वास्तव में ये देखा भी जाता है कि वाइन जितनी पुरानी होती है उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है। अभी सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है। दावा किया गया है कि वीडियो में जो बैरल नजर आया है उसमें करीब 100 साल पुरानी वाइन है। दशकों पुरानी वाइन का ये वीडियो अभी तक एक करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है। इसे लाखों लोगों ने पसंद किया है।

बैरल में मिली 100 साल पुरानी वाइन

End Of Feed