'कॉलेज गर्ल से रेस्टोरेंट मालिक तक..' जहां करती थी काम, 2 साल बाद उसी को खरीद लिया, सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश
अमेरिका के ओहायो में रहने वाली सामंथा फ्राय ने हाल ही में एक रेस्टोरेंट खरीदा है। मजे की बात यह है कि इसी रेस्टोरेंट में वह 2 साल पहले खाना बनाने का काम करती थीं। फिलहाल, उनकी उम्र 18 साल है और वह इस समय कॉलेज की पढ़ाई कर रही हैं।
18 साल की उम्र में खरीदा रेस्टोरेंट (Image Credit - @Wslstv10/YouTube)
- 18 साल की लड़की ने खरीदा रेस्टोरेंट
- 2 साल पहले इसी रेस्टोरेंट में बनाती थी खाना
- एक-एक पाई जोड़कर शुरू किया यह बिजनेस
Girl Bought A Restaurant With Her Pocket Money: आज के समय में देखा जाए कॉलेज के बच्चे हो या फिर स्कूल के, सभी को पैसे उड़ाने में काफी मजा आता है। उन्हें सिर्फ अपने कॉलेज लाइफ को एंजॉय करने और स्टेटस मेंटेंन करने में ही समय लग जाता है। लेकिन कुछ ऐसे भी स्टूडेंट्स होते हैं, जो अपने पढ़ाई के दौरान मिले पॉकेट मनी को सेव करना जानते हैं। ऐसे ही लोग जीवन में कुछ बड़ा कर गुजरते हैं और लोगों को इस बात की भनक तक नहीं होती। एक ऐसा ही वाक्या अमेरिका से सुनने में आया है।
जी हां, अमेरिका के ओहायो में रहने वाली सामंथा फ्राय ने हाल ही में एक रेस्टोरेंट खरीदा है, जो फिलहाल एक कॉलेज स्टूडेंट हैं और वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। खास यह है कि उनकी उम्र महज 18 साल है, जो एक ऐसी उम्र है, जहां काफी बच्चों को ये तक पता नहीं होता कि आखिर उन्हें अपने जीवन करना क्या है? वैसे इस स्टोरी में इतना ही खास नहीं है बल्कि इससे भी बढ़कर एक बात है। दरअसल, सामंथा इसी रेस्टोरेंट में दो साल पहले खाना बनाने का काम किया करती थीं। लेकिन अपनी पॉकेट मनी को हमेशा सेव कर रखा करती थीं, फिर जब उन्हें कॉलेज में दाखिला मिला तो उससे मिले फंड और पॉकेट मनी को मिलाकर उन्होंने कुछ बड़ा करने को सोचा।
18 साल की उम्र में खरीदा रेस्टोरेंट
ऐसे में उन्हें जब पता चला कि जब उनके मालिक रेस्टोरेंट बेचना चाह रहे हैं तो उन्होंने तुरंत उनसे उसे खरीदने की बात की और फिर अपने सेविंग के पैसों से उन्होंने वो रेस्टोरेंट खरीद लिया। ऐसे में अब उनका ये नया स्टार्टअप काफी अच्छा चल रहा है। ऐसे में 5 दिन वह अपना काम संभालती हैं और दो दिन अपनी पढ़ाई को मैनेज करती हैं। जो हर युवा के लिए एक प्रेरणास्रोत भी है। सभी को उनके जैसा भविष्य को देखते हुए अपनी सेविंग कर रखनी चाहिए, ताकि कभी भी कोई कदम अच्छा उठाया जा सकें, जो आपके फ्यूचर को ब्राइट करने में आपकी मदद कर सकें। बता दें, इस वीडियो को यूट्यूब पर '@Wslstv10' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है तो यह पोस्ट (Trending Post) आपको कैसी लगी, कमेंट कर हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited