ज्वेलरी पहनाकर दफनाई गई थीं लड़कियां, जब 1800 साल बाद निकली बॉडी तो नजारा देख सन्न रह गए लोग

कंकाल के साथ काफी ज्वेलरी पाई गई थी, इसके पीछे का कारण भी काफी चौंकाने वाला है। कहा जा रहा है कि उस लड़कियों को ज्वेलरी इसीलिए पहनाई जाती थी, ताकि उनकी रक्षा हो सकें।

लड़कियों के कंकाल के साथ मिली ज्वेलरी (फोटो साभारः फेसबुक 'Israel Antiquities Authority')

Israel Antiquities Authority

44K followers4 f

Israel Antiquities Authority

44K followers4 f

मुख्य बातें
  • कंकाल के साथ मिली ज्वेलरी
  • 1800 साल पुराना है कंकाल
  • इजरायल की है यह घटना

Girl Skeleton Adorned With Jewelry: अगर देखा जाए तो पुरातत्व विभाग हमेशा से ही पुराने चीजों के पीछे पड़े रहते हैं और उन्हें खोज निकालने के लिए हर कोशिश करते हैं। ऐसे में काफी बार उन्हें निराशा हाथ लगती है लेकिन कई बार उन्हें सफलता भी मिलती है। एक ऐसी ही जानकारी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे सुनने के बाद आप एकदम से चौंक जाएंगे।

दरअसल, इजराइल में पिछले काफी समय से पुरानी चीजों को खोजने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है, ऐसे में पुरातत्व विभाग को एक बड़ी खोज हाथ लगी है। हालांकि, सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन मामला दिलचस्प है। विभाग की ओर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने 1800 साल पुराने ज्वेलरी की खोज कर ली है। ये सभी ज्वेलरी जहां से मिली है, वो इस खबर का सबसे रोचक पार्ट है।

End Of Feed