50 साल से कबाड़ में पड़ी थी गाड़ी, अब बेचने पर मिले इतने करोड़ रुपए, परिवार भी रह गया दंग

दुनिया में कार लवर्स की कमी नहीं है, कई सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें पुरानी कार रखने का बड़ा ही शौक है। इसी शौक के कारण एक शख्स ने 1937 की बुगाटी को 30 करोड़ में खरीद लिया है। बताया जा रहा है कि यह कार करीब 50 साल तक कबाड़ में पड़ी थी।

कबाड़ में पड़ी 1937 बुगाटी टाइप 57एस की दुर्लभ फोटो (Photo Credit - Twitter)

मुख्य बातें
  • 1937 की बुगाटी को 30 करोड़ में खरीदा
  • 50 साल तक कबाड़ में पड़ी थी ये कार
  • कबाड़ में और भी अनमोल चीजें थी शामिल

दुनिया में हर तरह के शौकिन पाए जाते हैं। इनमें से कोई खाने का शौकिन होता है तो कोई कुछ पहनने का या फिर कुछ गाड़ियों का शौक रखते हैं। ऐसे में आज हम कार के ही एक शौकीन की बात करेंगे, जिनके लिए पुरानी कारों की श्रृंखला किसी सोने के भंडार से कम नहीं है। ऐसे में कबाड़ में पड़ी एक कार को करीब 30 करोड़ रुपए में खरीदा गया है, जिसे एक कार लवर ने खरीदा है।

संबंधित खबरें

जिस कार की हम बात कर रहे हैं, वह कार 1937 की बुगाटी टाइप 57-एस है। इतना ही नहीं, जिस गैरेज से इस दुर्लभ कार को खोजा गया है, उस गैराज में काफी और भी मूल्यवान चीजें मौजूद थी। इस कबाड़ में द्वितीय विश्व युद्ध के जासूसी ड्रोन भी पाए गए हैं। इसमें मेडिकल संबंधी कई सारी मशीनें भी शामिल हैं।

संबंधित खबरें

1937 की बेशकीमती कार 'बुगाटी टाइप 57-एस'

संबंधित खबरें
End Of Feed