खुदाई के दौरान मिली 30 हजार साल पुरानी चीज, देखकर किसी को आंखों पर नहीं हुआ यकीन, जानें सच्चाई

उत्तर पश्चिमी कनाडा के युकोन क्षेत्र में एक अनोखी चीज मिली है, जिसे हिमयुग का बताया जा रहा है। यह तकरीबन 30000 साल पुराना बताया जा रहा है, जिसके स्कीन व बाल आज भी सुरक्षित है। यह दिखने में एकदम फर जैसी दिखाई दे रही है, जिसकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

30000 साल पुराना मिली ममीकृत जानवर (फोटो साभारः ट्विटर @yukonberingia)

मुख्य बातें
  • युकोन क्षेत्र में एक मिली अनोखी चीज
  • देखने में एक फर जैसी आकृति
  • 30000 साल से भी पुराना है यह जानवर
30000 Year Old Mummified Animal: दुनिया के तमाम वैज्ञानिक हमेशा ही नए खोज में लगे रहते हैं। इस दौरान उन्हें कब कौन सी चीज मिल जाए, कोई नहीं बता सकता। कई बार तो इसमें सफल नहीं हो पाते लेकिन कई-कई बार उन्हें सफलता हाथ लग ही जाती है, जिससे वे नई खोज व रहस्यमई दुनिया के पर्दे को सामने लाते हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला कनाडा से सुनने में आया है, जहां वैज्ञानिकों को हजारों साल पुरानी चीज मिली है, जो इन दिनों काफी चर्चा का केंद्र बनी है।
दरअसल, उत्तर पश्चिमी कनाडा के युकोन क्षेत्र में मिली यह अनोखी चीज एक फर की तरह दिखाई दे रही है, जो हिमयुग का बताया जा रहा है। युकोन बेरिंगिया इंटरप्रिटिव सेंटर के जीवाश्म विज्ञानियों ने यह खोज की है और इसे 30000 साल पुराना बताया है। वैज्ञानिकों ने इसे 'हेस्टर' नाम है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब इसे व्हाइटहॉर्स (कनाडा) के केंद्र में आम जनता के लिए प्रदर्शित किया जाएगा।
End Of Feed