Gajab: 80 साल की बुजुर्ग महिला के सिर में मिली सुई, डॉक्टरों ने बताई ऐसी बात, सुनकर दंग रह गए लोग

80 साल की एक महिला के सिर में एक सुई मिली है, जो 3 सेंटीमीटर लंबी है। इस पर डॉक्टरों ने बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि जब ये महिला पैदा हुई थी, तो उसी समय इसके सिर में ये सुई डाली गई थी।

Needle Found In Woman Brain

Image Credit - Press Service Of The Ministry Of Health Of The Sakhalin Region

मुख्य बातें
  • बुजुर्ग महिला के सिर में मिली सुई
  • सुई की लंबाई 3 सेंटीमीटर
  • डॉक्टरों ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Needle Found In Woman Brain: देश-दुनिया ने जितना विकास किया है, उतनी ही समस्याएं भी सामने आई हैं। चिकित्सा की ही बात कर ली जाए तो अमूमन बुखार होने पर लोग डॉक्टर के पास जाते हैं, जिससे वे दवा के जरिए ठीक भी हो जाते हैं। लेकिन कभी आपने ये सोचा कि बुखार या अन्य कोई समस्या होने पर आप डॉक्टर के पास जाए और वे जांच कर आपको कुछ ऐसा सुना दे, जिससे आपका दिमाग ही खराब हो जाए तो आप क्या करेंगे? कुछ ऐसा ही देखने को मिला रूस की 80 वर्षीय महिला के साथ, जिसके सीटी स्कैन कराने पर ऐसी बात सामने आई, जिसके बाद उसके पैर के नीचे से जमीन ही खिसक गई।

ये भी पढ़ें - शख्स ने पेश की इंसानियत की मिसाल, सीपीआर देकर बचाई छिपकली की जान, वीडियो वायरल

हैरानी की बात यह थी कि महिला को इस बात का अंदाजा तक न था कि उसके सिर के एक हिस्से सुई है, जो करीब 3 सेंटीमीटर लंबी है। फिर भी महिला इतने सालों तक दिमाग में सुई रहने के बावजूद इतनी स्वस्थ्य कैसे थी, यह भी सोचने का विषय है। लेकिन सबसे बड़ी हैरानी तो तब हुई, जब डॉक्टरों ने इसके बारे में एक खुलासा किया। डॉक्टरों का कहना है कि महिला के सिर में जो सुई है, वह तब से है, जब वह पैदा हुई थी।

फॉन्टानेल विधि से दिमाग में डाली गई थी सुई

सखालिन स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हाल ही में महिला की सीटी स्कैन की तस्वीरें भी जारी की तो लोग हैरान रह गए। महिला की उम्र इतनी अधिक है कि डॉक्टरों का कहना है कि लगता है महिला के जन्म के समय ही उसके सिर में ये सुई डाली गई थी। काफी समय पहले रूस में कुछ असामान्य प्रथाएं थी, जो माता-पिता कठिन युद्धकालीन परिस्थितियों में अपने बच्चों की देखभाल नहीं कर सकते थे तो अपने बच्चों को मारने के लिए उनके सिर में पतली सुई डाल दी जाती थी। इसकी फॉन्टानेल विधि होती थी, जिससे निशान भी नहीं समझ आता था। इस विधि से सिर किया गया छेद भी काफी जल्दी भर जाता था। इससे बच्चा भी मर जाता था और कोई सबूत भी नहीं रहता था। महिला के सिर में इसे इसी विधि से डाला गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited