होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Gajab: 80 साल की बुजुर्ग महिला के सिर में मिली सुई, डॉक्टरों ने बताई ऐसी बात, सुनकर दंग रह गए लोग

80 साल की एक महिला के सिर में एक सुई मिली है, जो 3 सेंटीमीटर लंबी है। इस पर डॉक्टरों ने बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि जब ये महिला पैदा हुई थी, तो उसी समय इसके सिर में ये सुई डाली गई थी।

Needle Found In Woman BrainNeedle Found In Woman BrainNeedle Found In Woman Brain

Image Credit - Press Service Of The Ministry Of Health Of The Sakhalin Region

मुख्य बातें
  • बुजुर्ग महिला के सिर में मिली सुई
  • सुई की लंबाई 3 सेंटीमीटर
  • डॉक्टरों ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Needle Found In Woman Brain: देश-दुनिया ने जितना विकास किया है, उतनी ही समस्याएं भी सामने आई हैं। चिकित्सा की ही बात कर ली जाए तो अमूमन बुखार होने पर लोग डॉक्टर के पास जाते हैं, जिससे वे दवा के जरिए ठीक भी हो जाते हैं। लेकिन कभी आपने ये सोचा कि बुखार या अन्य कोई समस्या होने पर आप डॉक्टर के पास जाए और वे जांच कर आपको कुछ ऐसा सुना दे, जिससे आपका दिमाग ही खराब हो जाए तो आप क्या करेंगे? कुछ ऐसा ही देखने को मिला रूस की 80 वर्षीय महिला के साथ, जिसके सीटी स्कैन कराने पर ऐसी बात सामने आई, जिसके बाद उसके पैर के नीचे से जमीन ही खिसक गई।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

हैरानी की बात यह थी कि महिला को इस बात का अंदाजा तक न था कि उसके सिर के एक हिस्से सुई है, जो करीब 3 सेंटीमीटर लंबी है। फिर भी महिला इतने सालों तक दिमाग में सुई रहने के बावजूद इतनी स्वस्थ्य कैसे थी, यह भी सोचने का विषय है। लेकिन सबसे बड़ी हैरानी तो तब हुई, जब डॉक्टरों ने इसके बारे में एक खुलासा किया। डॉक्टरों का कहना है कि महिला के सिर में जो सुई है, वह तब से है, जब वह पैदा हुई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed