OMG: 90 रुपए का घर बिक रहा है 4 करोड़ में, महिला का जुगाड़ देख सिर खुजलाने लगेंगे आप
Weird News: एक महिला ने केवल 90 रुपए खर्च करके एक घर खरीदा, अब इस घर की कीमत 4 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है। महिला ने ऐसा दिमाग लगाया कि लोग इस घर को खरीदने के लिए बेताब हो रहे हैं।
महिला ने घर की रंगत बदल दी (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)
- एक यूरो यानी 90 रुपए में महिला ने खरीदा घर
- घर की कीमत अब हो गई 4 करोड़
- महिला का जुगाड़ देखकर लोग रह गए दंग
Ajab Gajb News: दुनिया में हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। कई लोग तो इसके लिए काफी पैसे भी खर्च करते हैं, लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि कम पैसों में आशीलान घर मिल जाए और जब उसे बेचे तो अच्छा-खासा मुनाफा मिले। जिसकी किस्मत अच्छी होती है उसका ये सपना साकार हो जाता है। एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, महिला ने केवल 100 रुपए खर्च करके एक घर खरीदा, लेकिन आज उसकी वैल्यू 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की हो चुकी है। तो आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला?
'मिरर' वेबसाइट के अनुसार, मेरेडिथ टैबोन नाम की महिला ने एक स्कीम के बारे में सुना था, जो इटली की सरकार की ओर से सिसली में चलाई गई थी। इस स्कीम के तहत ही उसने एक यूरो यानी 90 रुपए में एक घर खरीदा था। बताया जाता है कि साल 2019 में एक घर की बोली लगी। बिड की शुरुआत केवल 90 रुपए से हो रही थी। ये प्रॉपर्टी 1600 में बनी थी। घर में ना तो बिजली थी और ना ही पानी। बेसमेंट के ऊपर एक बड़ा सा हॉल बना हुआ था। हालांकि, छत काफी मोटी थी। उसने इस घर को खरीद लिया। कुछ समय तक महिला ने इस घर को वैसे ही छोड़ दिया, क्योंकि वो शिकागो में रहती थी।
संबंधित खबरें
इस तरह बदल दिया घर का लुक
लेकिन, कुछ दिन पहले मेरेडिथ ने उसे रिनोवेट करने का सोचा। मेरेडिथ ने उसी घर के बगल का घर 27 लाख रुपए में खरीद लिया और दोनों को मिलाकर तीन हजार वर्गफीट की जगह हो गई। दो साल तक उस घर पर मेरेडिथ ने कड़ी मेहनत की। करीब दो करोड़ 14 लाख रुपए खर्च करने के बाद उन्होंने एक शानदार हॉलीडे होम तैयार कर दिया। उन्होंने 90 रुपए के घर में 2 करोड़ 35 लाख रुपए खर्च कर दिए। अब इस घर की कीमत 4 करोड़ 10 लाख रुपए हो चुकी है। कई लोग इस घर को खरीदने के भी तैयार हो गए हैं। आलम ये है कि पूरी दुनिया में इस घर की चर्चा हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
इस कुत्ते को देख दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, A से Z तक ऐसे लिखता है जैसे कोई पढ़ा-लिखा बच्चा, देखें Viral Video
बहादुर बनकर भैंसा पकड़ने पहुंचा शख्स, एक टक्कर ने नानी याद दिला दी, देखिए गजब का VIDEO
भारतीय कॉमेडियन Samay Raina की नकल कर पाकिस्तान ने बनाया टैलेंट शो ? सोशल मीडिया पर क्यों छिड़ी है बहस
ताबूत में रखी लाश की अचानक खुल गई आंखें, देखकर खुद परिवार भी डर गया, देखिए VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited