गजब: 82 साल तक दुनिया में जिंदा रहा, फिर भी नहीं जानता औरत कैसी होती है, चौंकाने वाली सच्चाई
82 साल की उम्र में एक शख्स की मृत्यु होती है, लेकिन आश्चर्य वाली बात ये है कि उसे अपनी पूरी जिंदगी ये नहीं पता चल सका कि आखिर एक महिला कैसी होती है। आइए जानते हैं पूरी स्टोरी...
मिहेलो टोलोटोस की तस्वीर (फोटो साभारः ट्विटर @mrwtffacts)
- 82 साल की उम्र में हुई थी शख्स की मौत
- पूरे जीवन कभी महिलाओं को देख नहीं पाया
- महिलाओं होती कैसी है ये भी नहीं मालूम
Man who never saw a woman: ये दुनिया जितनी विचित्र है, उतनी ही यहां के लोग। यहां के लोगों के बारे में जितनी परिभाषाएं दी जाए, उतनी कम है। कई ऐसे लोग हैं, जिनके बारे में जानने के बाद शायद अपने कानों पर भरोसा ना हो, उनके बारे में पढ़ने के बाद अपनी आंखों पर भी भरोसा ना हो। ऐसे-ऐसे लोग दुनिया में पड़े हुए हैं। आज हम बात करेंगे, ऐसे ही एक शख्स की, जिसकी पूरी जिंदगी किताब का एक काल्पनिक किरदार बनकर रह गई।
दरअसल, एक शख्स 82 साल तक इस जिंदा रहा, बिना यह जाने कि महिलाएं भी हमारे समाज का हिस्सा है। वह अपने आखिरी समय तक महिलाओं को एक काल्पनिक कथा का एक काल्पनिक हिस्सा मानता था। यहां तक कि वह ज्यादा लोगों से भी नहीं मिला। यह कोई किताब या फिल्म का कहानी नहीं है बल्कि एक असली किरदार है, जो ग्रीस के हल्कीदिकी का रहने वाला था। 1856 में जन्मे इस शख्स का नाम मिहेलो टोलोटोस (Mihailo Tolotos)था। जन्म के कुछ समय बाद ही उसकी मां की मौत हो गई, तभी से ही माउंट एथोस के एक मठ में रहने लगा, जिसका पालन-पोषण रूढ़िवादी भिक्षुओं ने किया।
संबंधित खबरें
कभी मठ से बाहर ही नहीं गए
उस मठ के नियम काफी सख्त थे, जहां ना तो महिलाओं को आने की अनुमति थी और ना ही पशुओं को। यह कानून हजार सालों से इस मठ का हिस्सा बना हुआ है, जो आज तक चल रहा है। ऐसे में टोलोटोस ने कभी मठ नहीं छोड़ा, जिसका परिणाम आप सब सुन रहे हैं। हालांकि, ये नियम सिर्फ अविवाहित रहने के लिए था और यहां के भिक्षु बाहर जा सकते थें, लोगों से मिल सकते थें, दुनिया घूम सकते थें। 1938 में जब उसकी मौत हुई तो उसे भी बाकी भिक्षुओं की तरह दफन कर दिया गया।
टोलोटोस ने कभी किसी महिला को नहीं देखा
ऐसे में इस मठ के लोगों का मानना है कि टोलोटोस दुनिया के एकमात्र ऐसे इंसान थे, जिन्होंने अपनी पूरी में कभी किसी महिला को नहीं देखा और न हीं वे जानते थें कि आखिर महिला होती कैसी है? इसके अलावा उन्होंने कभी कार या हवाई जहाज को भी नहीं देखा था। वर्तमान समय में इस मठ (माउंट एथोस) को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है। यहां हर साल काफी टूरिस्ट भी घूमने जाते हैं और टोलोटोस के बारे में करीब से जानने की कोशिश करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें
ठंड से बचने के लिए लड़के ने निकाला ऐसा जुगाड़, देखकर सिर पकड़कर बैठ जाएंगे
नाई ने लड़की के सिर पर उगा दिया भेड़ का सिर, Hairstyle देख हर कोई रह गया दंग
Delhi Metro में लड़के ने अजोबीगरीब भाषा में किया प्रैंक, सुनकर आप भी हंसी रोक नहीं पाएंगे
रामपुरी चाकू का नाम तो खूब सुना होगा आपने, आज इसकी बनने की प्रक्रिया भी देख लीजिए
VIDEO: फूलों से सजी कार में था दूल्हा तभी पहुंच गईं बकरियां, सोच भी नहीं सकते फिर जो हुआ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited