होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Shocking News: बिना सिर के डेढ़ साल तक जिंदा रहा मुर्गा, जानें कहां हुआ यह अनोखा चमत्कार

Ajab Gajab News: अमेरिका के कोलोराडो में साल 1945 में एक मुर्गा बिना सिर के 18 महीने तक जीवित रहा था। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुर्गा बिना सिर के इलाके में टहलता था। इस घटना के बारे में जानकर वैज्ञानिक भी हैरान रह गए थे।

Headless ChickenHeadless ChickenHeadless Chicken

बिना सिर के जीवित मुर्गा (ट्विटर)

Ajab Gajab News: किसी की गर्दन कट जाए तो क्या वह जिंदा रह सकता है? इस सवाल का साफ जवाब होगा- नहीं। दूसरी तरफ हम आपको एक ऐसी चमत्कारिक घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में सुनकर आपको अपनी कानों पर यकीन नहीं होगा। यह चमत्कारिक घटना आज से तकरीबन 80 साल पहले अमेरिका में घटी थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के कोलोराडो में साल 1945 में एक मुर्गा बिना सिर के 18 महीने तक जीवित रहा था।

ये भी पढ़ें- Viral Video: दो बेटियों की डसकर जान ले लेता सांप, खुद का जीवन दांव पर लगाकर मां ने ऐसे बचाई जिंदगी

बिना सिर के टहलता था मुर्गा

अमेरिका के इस चमत्कारिक मुर्गे का नाम था ‘माइक’ था। इस मुर्गे को आज भी लोग ‘हेडलैस चिकन’ के नाम से जानते हैं। अमेरिका के रहने वाले लॉयड ओल्सन और उनकी पत्नी क्लारा कोलोराडो के एक फार्म में मुर्गों को मारने का काम करते थे। इसी बीच उन्होंने एक ऐसे मुर्गे की गर्दन काटी, जिसका सिर कटने के बावजूद भी वह जिंदा रह गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह बिना सिर के इलाके में टहलता था। इस घटना के बारे में जानकर वैज्ञानिक भी हैरान रह गए थे।

End Of Feed