UP के गांव के लड़के को दिल दे बैठी रूस की खूबसूरत लड़की, शादी में जुटा मजमा, देखिए कैसी रही शादी-Video

यूपी के प्रतापगढ़ जिले के बेल्हा गांव की एक शादी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है यहां रूस की एक लड़की वेरोनिका ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ अमित सिंह नाम के लड़के के साथ शादी रचाई है।

अमित और वेरोनिका ने अपने परिवारों को शादी के लिए राजी किया

कहते हैं प्यार जांत-पांत, उंच-नीच कुछ भी नहीं देखता है और किसी पर दिल आ जाए तो सरहदें भी बाधा नहीं बन सकती हैं, जी हां कुछ ऐसा ही हुआ है यूपी के प्रतापगढ़ जिले के बेल्हा गांव में जहां के रहने वाले एक लड़के जिसका नाम अमित सिंह है उसकी शादी रूस की एक लड़की जिसका नाम वेरोनिका है उसके साथ धूमधाम से रचाई गई।

बताते हैं कि दिल्ली की एक कंपनी में काम करने के दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए फिर मुलाकात प्यार में और प्यार शादी में बदल गया और अब दोनों ने शादी रचा भी ली है वो भी हिंदू रीति-रिवाज के साथ...

प्रतापगढ़ शहर के रहने वाले अमित सिंह अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी कर दिल्ली में एनीमेशन का कोर्स करने गए थे जिसके बाद वो दिल्ली की ही एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने लगे जिस कंपनी में वह नौकरी कर रहे थे, वहीं उनकी मुलाकात रूस की वेरोनिका से हुई और ये मुलाकात प्यार में बदल गई।

End Of Feed