Viral Video: पार्लर वाले ने बुजुर्ग शख्स का किया ऐसा खतरनाक मेकअप, दादा सीधे 30 साल के जवान दिखने लगे

एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक जवान और हैंडसम लड़का नजर आएगा, जिसकी असलियत जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे और आपके पैर के नीचे से जमीन खिसक जाएगी।

बुजुर्ग शख्स का खतरनाक मेकअप (X)

मुख्य बातें
  • पार्लर वाले ने किया बुजुर्ग का मेकअप
  • मेकअप के बाद बुजुर्ग को देख चौंके लोग
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Old Man Make Up Video: शादी या पार्टी में तो आप अक्सर जाते होंगे। इस दौरान आपने नोटिस भी किया होगा कि महिलाएं खूब मेकअप करके आती हैं और विश्वसुंदरी नजर आती हैं। लेकिन कभी आपने किसी आदमी का मेकअप देखा है। सुनकर थोड़ा हंसी आएगा, हो सकता है कुछ लोगों को सुपरस्टार रजनीकांत की याद आ जाए, जो फिल्मों में मेकअप के बाद 30 साल के हीरो बन जाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक असली जिंदगी वाले रजनीकांत से मिलवाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक 60 साल का बुजुर्ग नजर आएगा, जिसका मेकअप करने के बाद वह शख्स एकदम 30 साल का हैंडसम नौजवान दिखने लगा। ऐसे में जो भी ये वीडियो देख रहा है वो मेकअप मैन की जमकर तारीफ कर रहा है। आप भी मेकअप के बाद बुजुर्ग को देख यकीन नहीं कर पाएंगे। आपको यकीन ही नहीं होगा कि कोई बुजुर्ग इतना जवान दिख सकता है।

बुजुर्ग शख्स का खतरनाक मेकअप

एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि दादा को एकदम जवान शख्स बना दिया है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि एकदम से वक्त बदल गए, जज्बात बदल गए। बता दें, इस वीडियो को '@vikas_ki_baate' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पर अब तक 4 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं और साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

End Of Feed