Viral Video: Sapna Choudhary के गाने पर अफ्रीकी छोरे ने किया जबरदस्त डांस, देखते रह गए लोग

सोशल मीडिया पर इन दिनों अफ्रीकी देश तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में किली सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kili_paul नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

किली पॉल ने किया जबरदस्त डांस(Source:Instagram)

दुनिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। दुनिया के हर कोने में कुछ ऐसे होनहार कलाकार हैं, जो महसूस कराते हैं कि आने वाले समय में टैलेंटेड लोगों का बोल बोला होगा। कई बार सही प्लेटफॉर्म ना मिलने की वजह से इन टैलेंटेड कलाकारों को मौका नहीं मिल पाता है। ऐसे में इन टैलेंटेड लोगों के लिए सोशल मीडिया एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है। सोशल मीडिया पर अक्सर कोई ना कोई डांस वीडियोज वायरल होते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सभी के होश उड़ा दिए है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों अफ्रीकी देश तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में किली सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kili_paul नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए किली पॉल ने लिखा है, कुछ गाने जादुई होते हैं। यहां कोई हरियाणवी है क्या? किली पॉल के इस डांस वीडियो पर अबतक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

End Of Feed