होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'मेरा दिल ये पुकारे' गाने पर अफ्रीकन गर्ल ने किया कमाल का डांस, मूव्स देख फैन हो जाएंगे

इंस्टाग्राम पर एक अफ्रीकन लड़की का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह 'मेरा दिल ये पुकारे' गाने पर डांस करती नजर आ रही है, जो एक्सप्रेशन कमाल के हैं।

african girl singingafrican girl singingafrican girl singing

अफ्रीकन गर्ल ने किया कमाल का डांस (Instagram)

मुख्य बातें
  • अफ्रीकन गर्ल ने किया डांस
  • डांस के साथ दिखाया कमाल का एक्सप्रेशन
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

African Girl Singing Video: इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आप इंस्टाग्राम की फेमस अफ्रीकन गर्ल को देख पाएंगे। इस वीडियो में वह बॉलीवुड के मशहूर गाने 'मेरा दिल ये पुकारे' पर ठुमका लगाती नजर आ रही है। उसके कमाल के एक्सप्रेशन को देख हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है और काफी शेयर व लाइक भी कर रहा है।

बता दें, इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में नजर आने वाली इन्फ्लूएंसर का नाम नीमा पॉल है। इसके कई सारे रील्स वायरल हो चुके हैं और ये सोशल मीडिया पर काफी फेमस भी है। वायरल हो रहे इस वीडियो में इन्फ्लूएंसर ने डांस से अच्छा एक्सप्रेशन दिया है, जिसे देख आप उसके फैन हो जाएंगे। लोगों का कहना है कि इसके एक्सप्रेशन किसी मॉडल से कम नहीं है।

अफ्रीकन गर्ल ने किया कमाल का डांस

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो लोगों का काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि लाइफ चाहे कैसी भी हो, बस फेस पर हमेशा स्माइल रखिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि एक्सप्रेशन बहुत ही अच्छा दिया है। बता दें, इस वीडियो को 'neemapaul155' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो नीमा का है। इस पर अब तक 47 हजार से अधिक लाइक्स भी आ चुके हैं।

End Of Feed