Viral Video:लखनऊ में 'थप्पड़ गर्ल' के बाद अब 'चप्पल बरसाती' महिला, वीडियो हो रहा वायरल

slapping women viral video: लखनऊ से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला रिक्शा चालक पर चप्पलें बरसाती दिख रही है।

लखनऊ में चप्पल बरसाती महिला सामने आई है

लखनऊ में थप्पड़ गर्ल के बाद अब चप्पल बरसाती महिला सामने आई है, उसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो बेहद गुस्से में एक रिक्शा चालक पर अपना गुस्सा निकालती दिख रही है, यही नहीं वो गुस्से में भड़कती हुई उस रिक्शे वाले को चप्पलों से पीटती भी नजर आ रही है, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

ये मामला उत्तर प्रदेश की राजधाना लखनऊ से सामने आया है और इस घटना में दुखद ये रहा कि इस महिला के आगे गरीब को बचाने में खाकीधारी यानी पुलिस भी लाचार नजर आई, आप भी ये वीडियो देखें

गौर हो कि इससे पहले भी राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक पुलिसवालों के सामने बीच सड़क पर कैब ड्राइवर को पिटाई करती युवती का वीडियो सामने आया था वहीं इसके बाद भी चारबाग में एक युवती की थप्पड़ और घूसों से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, वीडियो में 'थप्पड़बाज' लड़के ने युवती की जमकर थप्पड़ और घूसों से पिटाई कर दी थी, हैरानी की बात ये कि है ये पूरी वारदात पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई थी।

End Of Feed