AI कैमरे ने जंगल में हाथियों को बड़ी ट्रेन दुर्घटना से बचाया, तारीफ करने पर मजबूर कर देगा ये Video
Viral Video: 8 दिसंबर को शेयर किए गया ये वीडियो अब तक 2,90,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। यूजर्स ने अलग-अलग तरह से रेलवे-वन विभाग की तत्परता और तकनीक की तारीफ की है।
Viral Video: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला वन प्रभाग से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर एक AI-संचालित कैमरे का सकारात्मक उपयोग देखने को मिला। दरअसल, AI संचालित कैमरे ने संभावित ट्रेन दुर्घटना को रोकने में मदद की। इस दुर्घटना में तीन हाथियों की मृत्यु हो सकती थी या उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी, मगर रेलवे और वन विभाग दोनों की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण ऐसी कोई अनहोनी नहीं हुई। सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने इस घटना का वीडियो एक्स पर शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि, AI-संचालित कैमरे में दो वयस्क हाथी और एक छोटे हाथी को रेलवे ट्रैक पर आते हुए देखा गया। इसके बाद वन विभाग के कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। कैमरे ने हाथियों की हरकतों पर नजर रखी और फिर रेलवे-वन कंट्रोल रूम को समय के साथ फोटो व लोकेशन भेजी। रेलवे ने हाथियों को सुरक्षित रूप से ट्रैक पार करने की अनुमति देने के लिए तेज़ी से कदम उठाए, जिससे मालगाड़ी की रवानगी 30 मिनट तक टल गई। सुशांत नंदा ने एक्स पर लिखा कि, 'एआई कैमरा रेलवे लाइन के पास आने वाले हाथियों को कैप्चर करता है और ज़ूम करता है, जिससे ट्रेन को रोकने के लिए कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजा जाता है। हमारे पास समाधान थे। यह देखकर खुशी हुई कि लागू किए गए उपाय अब परिणाम दे रहे हैं। ट्रैक के साथ ये चार कैमरे शमन उपायों का हिस्सा थे।'
8 दिसंबर को शेयर किए गया ये वीडियो अब तक 2,90,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। एक यूजर ने कहा, 'यह देखकर बहुत अच्छा लगा, तकनीक का सही इस्तेमाल। हो सकता है कि भविष्य में हम इस तकनीक का इस्तेमाल शिकारियों का पता लगाने के लिए भी कर सकें।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'अद्भुत। हमें इस उपयोगी तकनीक को और अधिक स्थानों तक विस्तारित करने की आवश्यकता है।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'प्रौद्योगिकी का प्रभावशाली उपयोग! इन उपायों से सकारात्मक परिणाम मिलते देखना बहुत अच्छा लगा।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'इसी प्रकार के कैमरों का उपयोग खुली सीमाओं पर भी सुरक्षा बलों को समय पर सूचित करने के लिए किया जा सकता है।' गौरतलब है कि, बीबीसी समाचार के अनुसार मई में तमिलनाडु वन विभाग ने घातक रेल दुर्घटनाओं को कम करने के लिए मदुक्करई में दो रेल मार्गों पर कम से कम 12 टावर लगाए, जिनमें से प्रत्येक में AI कैमरा लगा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited