Viral Video: AI ने मोहम्मद रफी की आवाज में गाया अरिजीत का ये खूबसूरत गाना, सुनकर झूम उठे लोग
AI Makes Moahmmad Rafi Voice: अरिजीत सिंह का गाना 'सतरंगा' इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। इसी गाने को AI ने मोहम्मद रफी की आवाज से रिप्लेस किया जो कि यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
AI ने गाया मोहम्मद रफी की आवाज में गाना।
AI Makes Moahmmad Rafi Voice: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के प्रयोग इन दिनों दुनिया में भर काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में AI के योगदान की भी कई देशों में सराहना हो रही है। भारत की बात करें तो यहां पर भी AI की उपयोगिता देखी जा रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर किए जाने वाले प्रयोग कॉरपोरेट जगत के प्रयोगों से काफी अलग हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर AI को तरह-तरह से यूज किया जा रहा है। इन्हीं में से एक एक्सपेरिमेंट का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें मोहम्मद रफी को अरिजीत सिंह का गाने गाते हुए दिखाया है। एनिमल फिल्म के 'सतरंगा' सॉन्ग को मोहम्मद रफी की आवाज में सुनकर लोग इसे एन्जॉय कर रहे हैं।
क्या है वीडियो में
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर instarnab नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में गाने की कुछ डिटेल दी गई है। वीडियो में मोहम्मद रफी के किसी गाने की रिकॉर्डिंग के कुछ सीन लिए गए हैं और म्यूजिक सरतंगा सॉन्ग का है। मोहम्मद रफी की आवाज में ये गाना सुनकर लोग अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं और बार-बार गाने को सुन रहे हैं।
यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
इस खूबसूरत वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने मोहम्मद रफी की AI वॉयस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो के कॉमेंट बॉक्स में कुछ यूजर्स ने रफी साहब को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। एक यूजर ने लिखा कि, 'ये गाना रफी साहब की आवाज में और भी अच्छा लग रहा है।' दूसरे ने लिखा कि, 'रील ऐसी डालो कि लोग रियल गाने को ही रीमेक समझने लगें।' वहीं कई लोगों ने इस गाने को ओरिजनल से भी अच्छा बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited