Viral Video: AI ने मोहम्‍मद रफी की आवाज में गाया अरिजीत का ये खूबसूरत गाना, सुनकर झूम उठे लोग

AI Makes Moahmmad Rafi Voice: अरिजीत सिंह का गाना 'सतरंगा' इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। इसी गाने को AI ने मोहम्‍मद रफी की आवाज से रिप्‍लेस किया जो कि यूजर्स को काफी ज्‍यादा पसंद आ रहा है।


AI ने गाया मोहम्‍मद रफी की आवाज में गाना।

AI Makes Moahmmad Rafi Voice: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के प्रयोग इन दिनों दुनिया में भर काफी ज्‍यादा पसंद किए जा रहे हैं। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में AI के योगदान की भी कई देशों में सराहना हो रही है। भारत की बात करें तो यहां पर भी AI की उपयोगिता देखी जा रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर किए जाने वाले प्रयोग कॉरपोरेट जगत के प्रयोगों से काफी अलग हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर AI को तरह-तरह से यूज किया जा रहा है। इन्‍हीं में से एक एक्‍सपेरिमेंट का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें मोहम्‍मद रफी को अरिजीत सिंह का गाने गाते हुए दिखाया है। एनिमल फिल्‍म के 'सतरंगा' सॉन्‍ग को मोहम्‍मद रफी की आवाज में सुनकर लोग इसे एन्जॉय कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

क्‍या है वीडियो में

इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर instarnab नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्‍शन में गाने की कुछ डिटेल दी गई है। वीडियो में मोहम्‍मद रफी के किसी गाने की रिकॉर्डिंग के कुछ सीन लिए गए हैं और म्‍यूजिक सरतंगा सॉन्‍ग का है। मोहम्‍मद रफी की आवाज में ये गाना सुनकर लोग अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं और बार-बार गाने को सुन रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed