Viral Video: AI ने मोहम्मद रफी की आवाज में गाया- 'मेरी राहें तेरे तक हैं..' सुनकर आप भी हो जाएंगे मदहोश
Viral Video: मशहूर गायक दिवंगत मोहम्मद रफी ने हिन्दी सिनेमा को एक से बढ़कर हिट गाने दिए। ये गाने आज भी महफिलों की जान माने जाते हैं, लेकिन रफी साहब की आवाज में AI द्वारा रीक्रिएट किया गाना 'तेरा बन जाऊंगा' लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
मोहम्मद रफी की आवाज में गाना।
Viral Video: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के प्रयोग इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। नामचीन हस्तियों की एक से बढ़कर एक फोटोज बनाने के बाद अब AI फेमस कलाकारों पर प्रयोग कर रहा है। हाल ही में AI ने मशहूर गायक मोहम्मद रफी की आवाज में एक गाना बनाया है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह का गाना 'तेरा बन जाऊंगा' रफी साहब की आवाज में लोगों को मदहोश कर रहा है। इस गाने को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इससे पहले AI ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'धोनी' के गाने 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' को किशोर कुमार की आवाज में रीक्रिएट किया था। इस वीडियो को भी नेटिजन्स ने काफी ज्यादा पसंद किया था।
रफी साहब की AI वॉइस में गाना
मशहूर गायक दिवंगत मोहम्मद रफी ने हिन्दी सिनेमा को एक से बढ़कर हिट गाने दिए। ये गाने आज भी महफिलों की जान माने जाते हैं, लेकिन रफी साहब की आवाज में AI द्वारा रीक्रिएट किया गाना 'तेरा बन जाऊंगा' लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को इंस्टाग्राम पर 4thwhitedigital नामक पेज अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में सबसे पहले मोहम्मद रफी की गाने की रिकॉर्डिंग है और बाद में शम्मी कपूर के थिरकते हुए स्टेप दिखाए गए हैं। हालांकि वीडियो के बीच में कुछ फुटेज AI कलाकारों की भी है।
किशोर दा की आवाज में भी गाना
इससे पहले AI की आवाज में एक और गाना एडिट किया गया था। उस गाने को किशोर दा की आवाज से रीप्लेस किया गया था जिसके बोल थे 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा।' ये दोनों ही गाने इंस्टाग्राम पर इतने पसंद किए जा रहे हैं कि यूजर्स इन गानों की बैकग्राउंड साउंड पर रील्स बना रहे हैं। हालांकि कमेंट बॉक्स में नेटिजन्स इन वीडियोज को AI कल्पना का बेहतर उपयोग भी बता रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Viral Post: ट्रंप के शपथ ग्रहण में सुंदर पिचाई और एलन मस्क कर रहे थे ऐसा काम, वायरल फोटो पर यूजर्स ने ली मौज
मोबाइल चोर समझ लिया फिर लड़के को खूब पीटा, बाद में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे, देखिए VIDEO
Video: कोल्डप्ले के मुंबई कॉन्सर्ट में शख्स ने घुटनों के बल बैठकर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, क्यूट मोमेंट हो रहा वायरल
Viral: बाघ को धमका रहा था शख्स,पलक झपकते टाइगर ने निकाल दी सारी हेकड़ी, देखें शॉकिंग Video
Today Viral Video: अर्थी पर रखे शव को दारू-सिगरेट पिलाने लगे लोग, नजारा देख यकीन नहीं होगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited