Viral Video: AI ने मोहम्‍मद रफी की आवाज में गाया- 'मेरी राहें तेरे तक हैं..' सुनकर आप भी हो जाएंगे मदहोश

Viral Video: मशहूर गायक दिवंगत मोहम्‍मद रफी ने हिन्‍दी सिनेमा को एक से बढ़कर हिट गाने दिए। ये गाने आज भी महफिलों की जान माने जाते हैं, लेकिन रफी साहब की आवाज में AI द्वारा रीक्रिएट किया गाना 'तेरा बन जाऊंगा' लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

​ai recreate song tera ban jaunga, mohammad rafi songs, mohammad rafi ai voice, ai version of mohammad rafi, viral news, trending news

मोहम्‍मद रफी की आवाज में गाना।

Viral Video: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के प्रयोग इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। नामचीन हस्तियों की एक से बढ़कर एक फोटोज बनाने के बाद अब AI फेमस कलाकारों पर प्रयोग कर रहा है। हाल ही में AI ने मशहूर गायक मोहम्‍मद रफी की आवाज में एक गाना बनाया है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्‍म कबीर सिंह का गाना 'तेरा बन जाऊंगा' रफी साहब की आवाज में लोगों को मदहोश कर रहा है। इस गाने को इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया गया है। इससे पहले AI ने दिवंगत एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्‍म 'धोनी' के गाने 'कौन तुझे यूं प्‍यार करेगा' को किशोर कुमार की आवाज में रीक्रिएट किया था। इस वीडियो को भी नेटिजन्‍स ने काफी ज्‍यादा पसंद किया था।

यह भी पढ़ें: Kishore Kumar की सुरीली आवाज में सुनें 'कौन तुझे यूं प्‍यार करेगा जैसे मैं करता हूं..', AI की कलाकारी देख यूजर्स हुए दीवाने

रफी साहब की AI वॉइस में गाना

मशहूर गायक दिवंगत मोहम्‍मद रफी ने हिन्‍दी सिनेमा को एक से बढ़कर हिट गाने दिए। ये गाने आज भी महफिलों की जान माने जाते हैं, लेकिन रफी साहब की आवाज में AI द्वारा रीक्रिएट किया गाना 'तेरा बन जाऊंगा' लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को इंस्‍टाग्राम पर 4thwhitedigital नामक पेज अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में सबसे पहले मोहम्‍मद रफी की गाने की रिकॉर्डिंग है और बाद में शम्‍मी कपूर के थिरकते हुए स्‍टेप दिखाए गए हैं। हालांकि वीडियो के बीच में कुछ फुटेज AI कलाकारों की भी है।

किशोर दा की आवाज में भी गाना

इससे पहले AI की आवाज में एक‍ और गाना एडिट किया गया था। उस गाने को किशोर दा की आवाज से रीप्‍लेस किया गया था जिसके बोल थे 'कौन तुझे यूं प्‍यार करेगा।' ये दोनों ही गाने इंस्‍टाग्राम पर इतने पसंद किए जा रहे हैं कि यूजर्स इन गानों की बैकग्राउंड साउंड पर रील्‍स बना रहे हैं। हालांकि कमेंट बॉक्‍स में नेटिजन्‍स इन वीडियोज को AI कल्‍पना का बेहतर उपयोग भी बता रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited