Viral Video: AI ने मोहम्‍मद रफी की आवाज में गाया- 'मेरी राहें तेरे तक हैं..' सुनकर आप भी हो जाएंगे मदहोश

Viral Video: मशहूर गायक दिवंगत मोहम्‍मद रफी ने हिन्‍दी सिनेमा को एक से बढ़कर हिट गाने दिए। ये गाने आज भी महफिलों की जान माने जाते हैं, लेकिन रफी साहब की आवाज में AI द्वारा रीक्रिएट किया गाना 'तेरा बन जाऊंगा' लोगों को काफी पसंद आ रहा है।



मोहम्‍मद रफी की आवाज में गाना।

Viral Video: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के प्रयोग इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। नामचीन हस्तियों की एक से बढ़कर एक फोटोज बनाने के बाद अब AI फेमस कलाकारों पर प्रयोग कर रहा है। हाल ही में AI ने मशहूर गायक मोहम्‍मद रफी की आवाज में एक गाना बनाया है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्‍म कबीर सिंह का गाना 'तेरा बन जाऊंगा' रफी साहब की आवाज में लोगों को मदहोश कर रहा है। इस गाने को इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया गया है। इससे पहले AI ने दिवंगत एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्‍म 'धोनी' के गाने 'कौन तुझे यूं प्‍यार करेगा' को किशोर कुमार की आवाज में रीक्रिएट किया था। इस वीडियो को भी नेटिजन्‍स ने काफी ज्‍यादा पसंद किया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

रफी साहब की AI वॉइस में गाना

संबंधित खबरें
End Of Feed