OMG: इस बिल्डिंग में रहते हैं 30 हजार लोग, लोग बोले- घोषित करना चाहिए जिला, जानिए कहां है यह अनोखा अपार्टमेंट

Ajab Gajab News: यह अपार्टमेंट S पैटर्न में बना हुआ है। इस बिल्डिंग में जहां तीस हजार से ज्यादा लोग एक साथ रहते हैं लेकिन यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। इतनी अधिक आबादी की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स इसे छोटा टाउन घोषित करने की बात कह रहे हैं।

इस अपार्टमेंट में रहते हैं 30 हजार लोग (इंस्टाग्राम)

Ajab Gajab News: भारत में अपार्टमेंट कल्चर काफी तेजी से बढ़ रहा है। मेट्रो सिटी से लेकर अब छोटे शहरों में भी जगह की कमी होने की वजह से लोग अपार्टमेंट में रहने को मजबूर हो रहे हैं। इसी क्रम में आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे अपार्टमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें एक साथ हजार-दो हजार लोग नहींं बल्कि 30 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस खबर के सामने आने के बाद लोग इस अपार्टमेंट को जिला घोषित करने की मांग कर रहे हैं।

अनोखे अपार्टमेंट में रहते हैं 30 हजार लोग

यह अनोखा अपार्टमेंट हमारे पड़ोसी देश चीन में है। चीन ने आज से दस साल पहले यह अनोखा अपार्टमेंट बनाया है। आज की डेट में इस अपार्टमेंट में तीस हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। एक अकेले अपार्टमेंट में इतने ज्यादा लोगों के रहने के बाद भी यहां की फैसिलिटी हर किसी को हैरान कर रही है। यह अनोखा अपार्टमेंट चीन के होंग्झोउ शहर में है, जो किअंजिआंग सेंचुरी सिटी में बना है। इस अपार्टमेंट का नाम द रीजेंट इंटरनेशनल अपार्टमेंट है।

S पैटर्न में बना है यह अपार्टमेंट

यह अजीबोगरीब अपार्टमेंट अनोखे कारणों की वजह से भी चर्चा में रहता है। यह अपार्टमेंट S पैटर्न में बना हुआ है। इस बिल्डिंग में जहां तीस हजार से ज्यादा लोग एक साथ रहते हैं लेकिन यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। इतनी अधिक आबादी की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स इसे छोटा टाउन घोषित करने की बात कह रहे हैं। बता दें कि इस अपार्टमेंट में कुल 36 मंजिला है। जब साल 2013 में इस अपार्टमेंट का इनॉगरेशन किया गया था, तब इसमें बीस हजार लोगों ने रहना शुरू किया था। अब इस अपार्टमेंट में रहने वालों की संख्या तीस हजार से ज्यादा हो चुकी है।

End Of Feed