अजब: इस मुस्लिम देश में समुद्र के बीचों-बीच स्थित है अनोखा हिंदू मंदिर, खतरनाक सांप करते हैं रखवाली

Hindu Mandir Tanah Lot: इस मंदिर का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है क्योंकि इस मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी विषैले सांपों की है। इंडोनेशिया में समुद्र के बीचों-बीच ऊंची चट्टान पर एक हिंदू मंदिर पिछले 600 सालों से मौजूद है।

तनाह लोट मंदिर (ट्विटर)

Hindu Mandir Tanah Lot: एक मुस्लिम देश में सदियों पुराना हिंदू मंदिर आज भी मौजूद हैं। यह मंदिर इतना रहस्यमयी है, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह हिंदू मंदिर पिछले 600 सालों से एक इस्लामिक देश में मौजूद है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह मंदिर समंदर के बीचों-बीच स्थित है। बताया जाता है कि इस मंदिर का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है क्योंकि इस मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी विषैले सांपों की है।

कहां है यह अनोखा हिंदू मंदिर

आपको बता दें कि इंडोनेशिया में समुद्र के बीचों-बीच ऊंची चट्टान पर एक हिंदू मंदिर पिछले 600 सालों से मौजूद है। माना जाता है कि इस ऊंची चट्टान का निर्माण कई हजार साल पहले समंदर में उत्पन्न ज्वार की वजह से हुआ था। इस अनोखे हिंदू मंदिर को 'तनाह लोट मंदिर' के नाम से जाना जाता है। स्थानीय भाषा में तनाह लोट का मतलब 'समुद्री भूमि' होता है। इंडोनेशिया के बाली में समुद्र तट पर बने सात हिंदू मंदिरों में से तनाह लोट मंदिर भी एक है। इन सभी मंदिरों को एक श्रृंखला के रूप में स्थापित किया गया है। आपको हर मंदिर से अगला मंदिर बिल्कुल साफ नजर आएगा।

End Of Feed