Ajab Gajab : शौक या पागलपन ! महिला ने आंखों की पुतली पर बनवाया टैटू, अब भुगतना पड़ा ये अंजाम
Ajab Gajab : 'सबसे अधिक टैटू वाली महिला' के रूप में जानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की एम्बर ल्यूक का दावा है कि उनका शरीर 98 प्रतिशत टैटू से ढका है। 28 वर्षीय एम्बर अपने टैटू पर अब तक $280,000 रुपये खर्च कर चुकी हैं।

ऑस्ट्रेलिया की रहने वालीं एम्बर। (Photo Credit : Jam Press/@ahpcreations)
Ajab Gajab : आजकल लोगों में बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर एक अलग ही जुनून है। कोई सर्जरी कर चेहरे का साइज बदलवाना चाहता है तो कोई किसी दूसरे तरीके से अपने साइज और सुंदरता को बढ़ाना चाहता है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि, लोगों का एक्सपेरिमेंट उन्हीं को नुकसान पहुंचा देता है। ऐसे में फिर उन्हें काफी पैसा खर्च कर उसका इलाज कराना पड़ जाता है। हाल ही में ऐसी ही एक घटना सामने आई है ऑस्ट्रेलिया से। यहां पर अपने शरीर पर सबसे अधिक टैटू बनवाने वाली महिला को बड़ी समस्या झेलनी पड़ गई। हालांकि उन्हें इस बात का कोई भी पछतावा या दुख नहीं है बल्कि उनको गर्व है क्योंकि गूगल पर उन्हें शीर्षक के साथ उनका नाम और तस्वीरें देखने को मिल गईं। टैटू के कारण उनको जिस समस्या का सामना करना पड़ा वो इतनी विकट थी उसके बारे में सुनते ही आप भी चौंक जाएंगे।
जीभ फटी और आंखों की रोशनी गई
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सबसे अधिक टैटू वाली महिला' के रूप में जानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की एम्बर ल्यूक का दावा है कि उनका शरीर 98 प्रतिशत टैटू से ढका है। 28 वर्षीय एम्बर अपने टैटू पर अब तक $280,000 रुपये खर्च कर चुकी हैं। इसके कारण उनकी जीभ फट चुकी है। यहीं नहीं आंखों की पुतलियों पर टैटू बनवाने के बाद अंधी हो गई थीं। कई बार उनको सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है, लेकिन उनके मुताबिक शरीर से उन्होंने जो समझौता किया उस पर उन्हें गर्व है। एम्बर बताती हैं कि, इस टैटू से उन्हें एक नुकसान ये भी हुआ कि, अब उनके लिए नौकरी के अवसर सीमित हो चुके हैं या न के बराबर हो चुके हैं। क्योंकि कुछ नियोक्ता उसकी छवि को देखकर उन्हें रिजेक्ट कर देते हैं। हालांकि वे इससे वह निराश नहीं हुईं हैं।
अपनी पहचान बतानी पड़ती है
एम्बर ने कहा है कि, उन्हें इन सब बातों का कोई पछतावा या दुख नहीं है बल्कि इस बात की ज्यादा खुशी है गूगल पर उनका नाम शीर्षक और फोटो के साथ है, ये काफी अभूतपूर्व है। हालांकि कई बार ऐसा होता है सार्वजनिक जीवन में उन्हें लोगों को अपनी पहचान बतानी पड़ती है कि वे कौन हैं। उनका कहना है कि इस लंबी यात्रा में उन्होंने जो भी कड़ी मेहनत और समर्पण किया है उसका उन्हें फल मिला है। फिलहाल अब वे दाहिने पैर की Calf (पिंडली) पर काम कर रही हैं। वे इसे ठोस बनाकर सफेद स्याही से रंगने जा रही हैं।
लेजर टैटू पसंद नहीं
एम्बर को लेजर टैटू से नफरत सी हो चुकी है। उनका कहना है कि, 'मैंने जिंदगी में अब कभी भी लेजर टैटू न बनवाने की कसम खाई है। मैं लेजर में विश्वास नहीं करती हूं और मुझे लगता है कि यह बेकार है और समय की बर्बादी है। लेजर से त्वचा पर दाग पड़ जाते हैं और इसे दोबारा टैटू बनवाना कोई मजेदार चीज नहीं है, क्योंकि त्वचा अपनी सारी लोच खो देती है। लेजर टैटू भद्दा है, बकवास दिखता है और मैंने इसे केवल एक बार बनवाया था जिसके बाद शरीर के उस हिस्से में गंभीर इंफेक्शन हो गया था। लोगों को ईमानदारी से अपने बुरे निर्णयों पर कायम रहना चाहिए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Viral Video: फ्रांसीसी यू-ट्यूबर ने शेयर किया भारतीय ट्रेन में 46 घंटे सफर करने का अनुभव, यूजर्स ने कहा- 'पागलपन'

College Girl: 'छम्मक छल्लो' गाने पर कॉलेज की लड़कियों ने बिखेरा जलवा, कातिल अदाएं देख यूजर्स हुए दीवाने

इस जुगाड़ से आप भी अपने मिक्सर के ब्लेड को बना सकते हैं धारदार, तरीका देख यूजर्स बोले - ई भी होता है क्या

Viral Video: बंदर को लिप किस करने जा रहा था शख्स, फिर जो हुआ उसे देखकर दिनभर हंसते रहेंगे

बांस से ही बना दिया देसी रोलर कोस्टर, राइड करते बच्चों को देख यूजर्स बोले - इस नजारे ने बचपन याद दिला दिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited