Ajab Gajab : शौक या पागलपन ! महिला ने आंखों की पुतली पर बनवाया टैटू, अब भुगतना पड़ा ये अंजाम

Ajab Gajab : 'सबसे अधिक टैटू वाली महिला' के रूप में जानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की एम्बर ल्यूक का दावा है कि उनका शरीर 98 प्रतिशत टैटू से ढका है। 28 वर्षीय एम्बर अपने टैटू पर अब तक $280,000 रुपये खर्च कर चुकी हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया की रहने वालीं एम्‍बर। (Photo Credit : Jam Press/@ahpcreations)

Ajab Gajab : आजकल लोगों में बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर एक अलग ही जुनून है। कोई सर्जरी कर चेहरे का साइज बदलवाना चाहता है तो कोई किसी दूसरे तरीके से अपने साइज और सुंदरता को बढ़ाना चाहता है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि, लोगों का एक्‍सपेरिमेंट उन्‍हीं को नुकसान पहुंचा देता है। ऐसे में फिर उन्‍हें काफी पैसा खर्च कर उसका इलाज कराना पड़ जाता है। हाल ही में ऐसी ही एक घटना सामने आई है ऑस्‍ट्रेलिया से। यहां पर अपने शरीर पर सबसे अधिक टैटू बनवाने वाली महिला को बड़ी समस्‍या झेलनी पड़ गई। हालांकि उन्‍हें इस बात का कोई भी पछतावा या दुख नहीं है बल्कि उनको गर्व है क्‍योंकि गूगल पर उन्‍हें शीर्षक के साथ उनका नाम और तस्‍वीरें देखने को मिल गईं। टैटू के कारण उनको जिस समस्‍या का सामना करना पड़ा वो इतनी विकट थी उसके बारे में सुनते ही आप भी चौंक जाएंगे।

जीभ फटी और आंखों की रोशनी गई

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सबसे अधिक टैटू वाली महिला' के रूप में जानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की एम्बर ल्यूक का दावा है कि उनका शरीर 98 प्रतिशत टैटू से ढका है। 28 वर्षीय एम्बर अपने टैटू पर अब तक $280,000 रुपये खर्च कर चुकी हैं। इसके कारण उनकी जीभ फट चुकी है। यहीं नहीं आंखों की पुतलियों पर टैटू बनवाने के बाद अंधी हो गई थीं। कई बार उनको सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है, लेकिन उनके मुताबिक शरीर से उन्‍होंने जो समझौता किया उस पर उन्‍हें गर्व है। एम्‍बर बताती हैं कि, इस टैटू से उन्‍हें एक नुकसान ये भी हुआ कि, अब उनके लिए नौकरी के अवसर सीमित हो चुके हैं या न के बराबर हो चुके हैं। क्योंकि कुछ नियोक्ता उसकी छवि को देखकर उन्‍हें रिजेक्‍ट कर देते हैं। हालांकि वे इससे वह निराश नहीं हुईं हैं।

End Of Feed