अजब-गजब : 4 हाथ, 4 पैर, 2 कान, 2 हार्ट, 2 रीढ़ और एक सिर...विचित्र बच्ची को देख लोग बोले- 'कुदरत का करिश्मा'
Ajab Gajab : मेडिकल टर्म में ऐसे बच्चों को कॉन ज्वाइन ट्विन कहा जाता है। ऐसा उस स्थिति में होता है, जब महिला के गर्भाशय में एक ही अंडे से दो बच्चे बनते हैं। इस दौरान निर्धारित समय में दोनों बच्चे अलग हुए तो ट्विन बच्चे पैदा होते हैं अन्यथा वे ऐसे ही चिपके रह जाते हैं।
विचित्र बच्ची। (फोटो क्रेडिट : Facebook)
Ajab Gajab : 'कुदरत भी नवजात बच्चों के साथ अलग-अलग करिश्मा दिखाती है।' ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये कहना है बिहार के सारण शहर के लोगों का। यहां के लोग उस वक्त हैरत में पड़ गए जब उन्होंने नर्सिंग होम में 4 हाथ, 4 पैर, 2 कान, 2 हार्ट, 2 रीढ़ और एक सिर वाली बच्ची को देखा। दरअसल, सारण के शहर में एक महिला ने ऐसी ही बच्ची को जन्म दिया। तभी वहां के मेडिकल स्टाफ से होते हुए ये खबर पूरे हॉस्पिटल में फैल गई और बच्ची को देखने के लिए होड़ मच गई। हालांकि इस विचित्र बच्ची की सांसें महज 20 मिनट में ही बंद हो गईं।संबंधित खबरें
बच्ची की मौत की पीड़ा
प्रसूता के स्वजन बताते हैं कि, 'वे पहली बार गर्भवती हुई थी और नौ महीने का समय पूरा होने के बाद भी प्रसव नहीं हुआ था। तब डॉक्टरों ने जांच के बाद ऑपरेशन कर सलाह दी। डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ऑपरेशन किया गया तो बच्ची ने जन्म लिया, जिसके पास 4 हाथ, 4 पैर, 2 कान, 2 हार्ट, 2 रीढ़ और एक सिर था।' डॉक्टरों वे बच्ची को देखा तो उनके भी होश उड़ गए हालांकि देखरेख के बीच ही बच्ची की मौत हो गई, जिसकी पीड़ा मां के चेहरे पर साफ झलक रही थी।संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें : इस फोटो में कहां छिपा है 9 नंबर, 10 सेकंड में ढूंढ़ लेने पर कहलाएंगे 'बेताज बादशाह' संबंधित खबरें
ऐसे बच्चों के जन्म का कारण जानिए
डॉक्टर बताते हैं कि मेडिकल टर्म में ऐसे बच्चों को कॉन ज्वाइन ट्विन कहा जाता है। ऐसा उस स्थिति में होता है, जब महिला के गर्भाशय में एक ही अंडे से दो बच्चे बनते हैं। इस दौरान निर्धारित समय में दोनों बच्चे अलग हुए तो ट्विन बच्चे पैदा होते हैं अन्यथा वे ऐसे ही चिपके रह जाते हैं। हालांकि दूसरी वाली स्थिति में गर्भवती को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि इस केस में प्रसूता की हालत फिलहाल ठीक है और वो चिकित्सकीय देखरेख में है।संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें : इस फोटो में 'HERD' शब्द ढूंढ़ने में दिमाग का दही हो जाएगा, चाहे तो 10 सेकंड में आज़मा लें संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited