अजब-गजब : 4 हाथ, 4 पैर, 2 कान, 2 हार्ट, 2 रीढ़ और एक सिर...विचित्र बच्‍ची को देख लोग बोले- 'कुदरत का करिश्‍मा'

Ajab Gajab : मेडिकल टर्म में ऐसे बच्‍चों को कॉन ज्वाइन ट्विन कहा जाता है। ऐसा उस स्थिति में होता है, जब महिला के गर्भाशय में एक ही अंडे से दो बच्चे बनते हैं। इस दौरान निर्धारित समय में दोनों बच्‍चे अलग हुए तो ट्विन बच्‍चे पैदा होते हैं अन्‍यथा वे ऐसे ही चिपके रह जाते हैं।

विचित्र बच्‍ची। (फोटो क्रेडिट : Facebook)

Ajab Gajab : 'कुदरत भी नवजात बच्‍चों के साथ अलग-अलग करिश्‍मा दिखाती है।' ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये कहना है बिहार के सारण शहर के लोगों का। यहां के लोग उस वक्‍त हैरत में पड़ गए जब उन्‍होंने नर्सिंग होम में 4 हाथ, 4 पैर, 2 कान, 2 हार्ट, 2 रीढ़ और एक सिर वाली बच्‍ची को देखा। दरअसल, सारण के शहर में एक महिला ने ऐसी ही बच्‍ची को जन्‍म दिया। तभी वहां के मेडिकल स्‍टाफ से होते हुए ये खबर पूरे हॉस्पिटल में फैल गई और बच्‍ची को देखने के लिए होड़ मच गई। हालांकि इस विचित्र बच्‍ची की सांसें महज 20 मिनट में ही बंद हो गईं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बच्‍ची की मौत की पीड़ा

संबंधित खबरें
End Of Feed