होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ओ तेरी ! महिला ने पहनी ऐसी ड्रेस, फ्लाइट में चढ़ने से कर दिया गया मना, जानें क्या है पूरी सच्चाई

Ajab Gajab : कथित घटना को इंस्टाग्राम (@kinechan2.0) पर अपने 612,000 फॉलोअर्स के साथ साझा करते हुए काइन-चैन ने लिखा: "Xuxus, इस सप्ताह के अंत में एक बहुत ही कष्टप्रद स्थिति हुई! मैंने एक कार्यक्रम के लिए रेबेका के कॉसप्ले पहना और नेवेगेंटेस हवाई अड्डे पर फ्लाइट में जाने की कोशिश की।

​Ajab Gajab, Kine Chan offensive dress, ajab gajab news in hindi​Ajab Gajab, Kine Chan offensive dress, ajab gajab news in hindi​Ajab Gajab, Kine Chan offensive dress, ajab gajab news in hindi


काइन-चान। (फोटो क्रेडिट : जाम प्रेस)

Ajab Gajab : कभी-कभी लोग अपने अनोखे डेसिंग सेंस को लेकर काफी ज्‍यादा सुर्खियों में आ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चा में आ गया है। दरअसल, एक महिला का दावा है कि हवाई अड्डे पर वो कॉसप्ले पहनकर पहुंची थी, जिसके बाद उसे उड़ान में चढ़ने से मना कर दिया गया। बता दें कि, 21 वर्षीय मॉडल, प्रभावशाली व्यक्ति और ओनली फैन्स कंटेंट क्रिएटर काइन-चान ब्राजील के नेवेगांटेस हवाई अड्डे पर 'रेबेका कॉसप्ले' पहने हुए दिखाई दीं। उनका दावा है कि उन्हें बताया गया था कि उन्होंने उचित कपड़े नहीं पहने थे और यही वजह है कि उन्‍हें फ्लाइट में चढ़ने से मना कर दिया गया।

इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया किस्‍सा

एक अंग्रेजी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कथित घटना को इंस्टाग्राम (@kinechan2.0) पर अपने 612,000 फॉलोअर्स के साथ साझा करते हुए काइन-चैन ने लिखा: "Xuxus, इस सप्ताह के अंत में एक बहुत ही कष्टप्रद स्थिति हुई! मैंने एक कार्यक्रम के लिए रेबेका के कॉसप्ले पहना और नेवेगेंटेस हवाई अड्डे पर फ्लाइट में जाने की कोशिश की। मुझे पहले से ही पता था कि मुझे देर हो सकती है, इसलिए मैंने पहले ही कपड़े पहने हुए थे ताकि समय बर्बाद न हो और सीधे अपने कमरे में जा सकूं। लेकिन मुझे घर जाकर कपड़े बदलने के लिए कहा गया क्योंकि मैंने जो पहना था वह उचित नहीं था। मैंने समझाया कि मैं एक कार्यक्रम में जा रही थी, वैसे भी रेबेका वर्जित है हाहाहा।"

End Of Feed