Ajab Gajab: अस्पताल में रहकर कमाए 15 लाख, कैंसर मरीज ने खुद को मौत के मुंह से निकाला
एक कैंसर मरीज महिला ने अस्पताल में रहते हुए 15 लाख रुपये की कमाई की है। उसके इस प्लान ने उसकी जिंदगी बचा दी। हालांकि, कुछ समय पहले वह कोमा में भी चली गई थी।
Image Credit - Mistress Valentina
- कैंसर मरीज महिला ने कमाए 15 लाख रुपए
- अस्पताल में रहते हुए किया काम
- प्लान कर बचा ली खुद की जिंदगी
Mistress Valentina Life Story: दुनिया में कब किसे क्या हो जाए, इसकी किसी को कोई खबर नहीं। लेकिन अपनी मुसीबतों से लड़कर जो आगे निकल जाता है, उसे ही असली सिकंदर कहा जाता है। इसका जीता जागता प्रमाण है कैंसर पीड़ित एक महिला। इस महिला को अपनी बीमारी का साल 2021 में पता चला, उस समय यह महिला कुछ पहले कोमा में चली गई थी, अपनी बीमारी के चलते महिला ने अपनी नौकरी भी गवा दी। लेकिन फिर भी हौसला बनाए रखा और तब उसके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं बचे थे। आज वह बिल्कुल ठीक हो गई है। आइए जानते हैं इस महिला की पूरी स्टोरी..
दरअसल, वेलेंटिना नाम की एक महिला ने अपने इलाज के लिए कुछ ऐसा सोचा, जिससे उसकी पूरी जिंदगी ही बदल गई। जहां एक ओर लोग कैंसर का नाम सुनकर अपने होश गवा बैठते हैं, वहीं इस महिला ने अस्पताल के बेड पर रहते हुए अपनी नई जिंदगी ही लिख दी। दरअसल, महिला ने हॉस्पिटल में रहते हुए उसके दिमाग में आईडिया आया है कि क्यों न वह अपनी तस्वीरें बेचकर पैसा कमा सकती है। ऐसे में उसे जब कीमोथेरेपी से छुट्टी मिलती तो वह ऐसा करने लग जाती है। उसने एडल्ट वेबसाइट ओनलीफैन्स पर डॉमीनेटरिक्स के रूप में कंटेंट बनाना शुरू किया और साथ ही वह कैंसर की स्थिति के बारे में भी बताती थी, जिससे वह हजारों रुपए कमाती थी। ऐसा करते-करते उसने कुल £15,000 (15.20 लाख रुपये) जोड़ लिए।
सेक्सी सेल्फी से कमाती है लाखों रुपए
महिला का कहना है कि वह सेक्सी सेल्फी और न्यूड कंटेंट बनाने के चलते वह हर महीने करीब ढाई लाख रुपए महीने का कमाने लगी थी। दो साल अब वह धीरे-धीरे ठीक हो चली है और अब महिला हर महीने करीब 10 लाख की कमाई करती है और अपना इलाज भी अच्छे से करवा रही है। महिला का कहना है कि अगर वह दोबारा बीमार पड़ती हैं तो उनके फॉलोवर्स उनकी मदद करेंगे। ऐसे में इस महिला से एक बात सीखने वाली यह है कि कभी भी किसी भी हालत में हार नहीं मानना चाहिए, हमेशा पॉजिटिव सोचना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited