Ajab Gajab: ऑफिस में रोमांस की तलाश करने वाले को ये कंपनी देती है नकद पुरस्‍कार, बस माननी होंगी कुछ शर्तें

Ajab Gajab: साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के बाहर किसी व्यक्ति को सफलतापूर्वक परिचय कराने वाले प्रत्येक पोस्ट के लिए, कर्मचारी को 66 युआन (लगभग 770 रुपये) मिलते हैं।

चीन की कंपनी ने निकाला ऑफर।

Ajab Gajab: एक चीनी कंपनी की नई पॉलिसी के बारे में सुनकर आप चौंक जांएगे। कंपनी की ये नीति अब काफी ज्‍यादा वायरल हो रही है। चीन की इस कंपनी का दावा है कि, वो रोमांस खोजने के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित करती है। इंस्टा 360 कंपनी दक्षिणी चीन के शेनझेन में स्थित है और कर्मचारियों को एक-दूसरे के करीब लाने और खुशी बढ़ाने के प्रयास में, इंस्टा 360 इन्‍होंने ने एक डेटिंग कार्यक्रम शुरू किया है। कहा जा रहा है कि, इस कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारी अन्य सिंगल लोगों को कंपनी के ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफ़ॉर्म से परिचित कराकर नकद पुरस्कार कमा सकते हैं।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के बाहर किसी व्यक्ति को सफलतापूर्वक परिचय कराने वाले प्रत्येक पोस्ट के लिए, कर्मचारी को 66 युआन (लगभग 770 रुपये) मिलते हैं। तकरीबन तीन महीने से भी कम समय पहले ये स्‍कीम शुरू हुई थी। यदि किसी कर्मचारी का मैच कंपनी के बाहर किसी व्यक्ति से हुआ और यह रिश्ता तीन महीने तक जारी रहा तो कर्मचारी, उनके साथी और मैचमेकर दोनों को 1,000 युआन (लगभग 11,700 रुपये) मिलेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, 11 नवंबर तक कंपनी के फोरम पर करीब 500 पोस्ट पब्लिश हुए थे। इस बीच, कंपनी ने अब तक सिंगल्स के बारे में पोस्ट साझा करने वाले व्यक्तियों को करीब 10,000 युआन (लगभग 1.16 लाख रुपये) बांटे हैं। इस पहल को कर्मचारियों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और एक कर्मचारी ने मजाक में कहा, 'मेरी कंपनी मेरी मां से भी अधिक उत्सुक हैं।' वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि, 'क्या कंपनी के पास कोई भर्ती योजना है?' तीसरे ने कहा कि, 'सरकार को भी ऐसा ही करना चाहिए।' चौथे ने कहा कि, 'प्यार को पैसों से नहीं मापा जाना चाहिए।'

End Of Feed